इन दिनों बॉलीवुड की गलियों में सुपरस्टार ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस सबा आजाद के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि ऋतिक-सबा दोनों ने इस बारे में अपना मुंह नहीं खोला है लेकिन जिस तरह दोनों साथ में देखे जा रहे हैं उससे यही लग रहा है कि दोनों ही अब सिंगल नहीं और दोनों ही रिलेशनशिप में हैं। आपको बता दें कि दोनों के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में अहम रोल Twitter ने निभाया है, हालांकि इससे पहले कहा जा रहा था कि दोनों की मुलाकात डेटिंग एप के जरिए हुई थी। वीडियो में जानें ऋतिक रोशन सबा आजाद की उम्र में कितना अंतर है ?
These days , the news of the affair of superstar Hrithik Roshan and actress Saba Azad is gaining momentum in the streets of Bollywood . Although both Hrithik-Saba have not opened their mouth about this, but the way both are seen together, it seems that both are no longer single and both are in a relationship. Let us tell you that it is being said about both that Twitter has played an important role in their relationship , although earlier it was being said that both of them met through dating app. Know Hrithik Roshan Saba Azad Age Gap or Saba Azad Hrithik Roshan Age Difference.
#HrithikRoshanSabaAzadAgeDifference